धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी, 9 अप्रैल 2025।
“जनपद बाराबंकी में किसी भी परिवार के सदस्य को रक्त की कमी के कारण जान न गंवानी पड़े।” — यह संदेश देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिले में एक सराहनीय पहल की मिसाल पेश की।
जिला चिकित्सालय बाराबंकी में दो कार्यकर्ताओं के परिवारों को आकस्मिक रक्त की आवश्यकता पड़ने पर, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के मध्यांचल उपाध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता, मध्यांचल सचिव मोहम्मद इस्माइल, बंकी ब्लॉक उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, विनोद बॉथम, तथा भारतीय किसान यूनियन (अंबावता गुट) के जिला महामंत्री श्री अमित सोनी एवं सत्यदेव वर्मा के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
इस पुनीत अवसर पर योगेश कुमार व मोहम्मद आरिफ ने अपने अमूल्य रक्तदान से दोनों परिवारों को जीवनदान देकर मानवता का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।

रक्तदान कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय बाराबंकी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी. पी. सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. गौरव सिंह, ब्लड बैंक सीनियर काउंसलर पंकज वर्मा, संयुक्त किसान मोर्चा (टिकैत गुट) के किसान नेता मोहम्मद इस्माइल एवं श्री राजकुमार गुप्ता, तथा समाजसेवी एवं भारतीय किसान यूनियन (अंबावता गुट) के जिला महामंत्री अमित सोनी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा
“जनपद बाराबंकी में किसी भी परिवार के व्यक्ति को रक्त की कमी के कारण जीवन समाप्त न हो, यह सुनिश्चित करना हमारा संकल्प है। हमारा पूरा किसान परिवार सदैव रक्तदान के लिए तत्पर है। हम जिले के हर ब्लॉक और गांव में जाकर यह जागरूकता फैला रहे हैं कि रक्तदान महादान है। इससे न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है,
बल्कि रक्तदाता स्वयं भी कई बीमारियों से सुरक्षित रह सकता है। हम सभी नवयुवाओं से अपील करते हैं कि वे आगे आकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और समाज में नई ऊर्जा और चेतना का संचार करें।”
इस सराहनीय पहल से न केवल दो परिवारों को संजीवनी मिली, बल्कि जनपद में रक्तदान के प्रति जागरूकता को भी नया आयाम मिला है। किसान नेताओं का यह योगदान निश्चित रूप से समाज में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
