सीतापुर: ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रांतीय प्रदेश उपाध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन

 

श्यामा कुमार मौर्य 

धारालक्ष्य समाचार

मिश्रित सीतापुर / ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रांतीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार व्दिवेदी के आकस्मिक निधन से समूचे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है । वह शिक्षा और पत्रकारिता जगत में अपनी एक अलग पहचान रखते थे ।

वह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रांतीय प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे । तन मन धन से हमेशा संगठन के लिए समर्पित रहते थे ।

गम्भीर बीमारी के चलते दिनांक 8 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे के लग भग राजकीय मेडिकल कालेज उरई में उन्होंने अंतिम सांस ली । वह कई महीनो से गंभीर बीमारियों से पीड़ित चल रहे थे ।

उनके निधन से शिक्षा और पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है । पूरे प्रदेश में संगठन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है । आज जनपद सीतापुर इकाई के जिला अध्यक्ष सुदीप मिश्रा द्वारा कस्बा मिश्रित के मेला मैदान में स्थित विद्यजेंद्र गेस्ट हाउस में एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर संगठन के सभी पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार श्री द्विवेदी को नम आखों से श्रद्धांजलि अर्पित की । तथा 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को असीम दुख सहन करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की ।

इस अवसर पर संगठन के पत्रकार विजय यादव , ज्ञानेंद्र मौर्य , श्यामा कुमार मौर्य , कुलदीप त्रिवेदी चंदन , विमल मिश्रा , ऋषि मिश्रा , विनीत तिवारी , श्रवण कुमार मिश्रा सहित आधा सैकड़ा तक पत्रकार उपस्थित रहे ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts