गोंडा पुलिस लाइन में खुला अत्याधुनिक जिम, पुलिस अधीक्षक व आईजी ने किया उद्घाटन

रिपोर्टर/अशोक सागर 

धारा लक्ष्य समाचार

गोंडा। देवीपाटन परिक्षेत्र के आईजी अमित पाठक व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में बने अत्याधुनिक जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिम उद्घाटन के बाद एसपी ने कहा कि इस जिम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बेहतर बनाना है। नियमित व्यायाम से न केवल तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी, बल्कि आत्मविश्वास और ऊर्जा स्तर में भी वृद्धि होगी।

पुलिस लाइन्स में बनाए गए इस आधुनिक जिम में चेस्ट प्रेस मशीन, लेग कर्ल/एक्सटेंशन, पुल डाउन मशीन, मल्टी फंक्शन स्टेशन, ट्रेडमिल, क्रॉस ट्रेनर और हाइपर एक्सटेंशन आदि जैसे अत्याधुनिक फिटनेस उपकरण लगाए गए हैं। जिनसे कंधा, कमर, चेस्ट व पेट सहित पूरे शरीर की एक्सरसाइज की जा सकेगी। जिम का निर्माण पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कराया गया है। उद्घाटन के बाद दोनों अधिकारियों ने इस अत्याधुनिक जिम में लगे उपकरणों का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य एवं फिटनेस को बनाए रखने के लिए यह जिम पूरी तरह से वातानुकूलित वातावरण में बनाया गया है। जिम में पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए एक प्रशिक्षित ट्रेनर की भी व्यवस्था की गई है।

 

यह पहल फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में गोण्डा पुलिस का एक प्रभावशाली प्रयास है। यह प्रयास न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि समाज में फिटनेस को लेकर सकारात्मक संदेश भी देगा। जिम में आधुनिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो पुलिस कर्मियों के लिए 24 घंटे सुलभ रहेगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन उदित नारायण पालीवाल, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts