एस एस फार्मेसी पर सागर फार्मेसी कॉलेज बाराबंकी द्वारा एक निशुल्क मेडिकल कैम्प किया गया आयोजन

 

धारा लक्ष्य समाचार

जैदपुर बाराबंकी /नगर पंचायत जैदपुर के मोहल्ला उसरी पर एस एस फार्मेसी पर सागर फार्मेसी कॉलेज बाराबंकी द्वारा एक निशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजन किया गया जिसमें मरीजो की बीपी शुगर की जांच निशुल्क किया गया ।

लोगो संक्रामक बीमारियों, वायरल फीवर,डायरिया, लू (हीट स्ट्रोक)से सम्बंधित जानकारी दी गयी व उससे बचाव के उपाय बताते हुए प्रो.प्रदीप कुमार व प्रो.पंकज रावत,डॉ मनोज रावत ने कहा कि बाजार के खुले भोज्य पदार्थों व कटे गले फलो का सेवन न करे धूप में आवश्यक न निकले ,अगर जरूरी हो तो पानी पीकर निकले ,दिनभर तरल पदार्थों का सेवन करते रहे।

तैलीय भोज्य पदार्थ का सेवन न करे।लू लगने या किसी प्रकार की बीमारी की आशंका हो तो नजदीकी अस्पताल में जाये

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts