प्राथमिक विद्यालय गिरथान-1 में वार्षिक उत्सव एवं परीक्षा परिणाम वितरण समारोह संपन्न
धारा लक्ष्य समाचार
डकोर,जालौन। प्राथमिक विद्यालय गिरथान-1, डकोर में वार्षिक उत्सव एवं परीक्षा फल वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके उपरांत बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह फौजी ने विद्यालय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्यालय को इन्वर्टर देने की घोषणा की।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने गांव के प्रत्येक बच्चे का नामांकन विद्यालय में कराएं और शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने में सहयोग करें।
इस अवसर पर परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ-साथ 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सर्बत सिंह, रोहित कुमार, शत्रुघ्न सिंह, प्रधानाध्यापिका यशा राजपूत, सहायक अध्यापिका अर्पना निरंजन, सेवानिवृत्त शिक्षिका मीरा रिछारिया, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
