ई-रिक्शा चालकों का नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन, टैक्स वसूली पर जताया विरोध

एडीएम को सौंपा ज्ञापन, शासनादेश दिखाने की रखी मांग

धारा लक्ष्य समाचार

उरई,जालौन। शुक्रवार को ई-रिक्शा जनकल्याण समिति के जिलाध्यक्ष रवि वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित लाइसेंस शुल्क व टैक्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। चालकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और अपर जिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य को शिकायती पत्र सौंपा।

जिलाध्यक्ष रवि वर्मा ने बताया कि नगर पालिका ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए ई-रिक्शा लाइसेंस शुल्क निर्धारित किया है और टैक्स वसूली की स्वीकृति दे दी है। जबकि शासनादेश में ई-रिक्शा से किसी प्रकार का टैक्स वसूलने का कोई प्रावधान नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि शासनादेश में स्पष्ट रूप से टैक्स वसूली का निर्देश है, तो संगठन के सभी सदस्य टैक्स देने को तैयार हैं, लेकिन यदि ऐसा कोई आदेश नहीं है, तो नगर पालिका द्वारा की जा रही वसूली को तत्काल रोका जाए।

इस दौरान रामचंद्र, सोनू, शिवम, विनय, रंजीत वर्मा, दीपक वर्मा, अमन, केशव, प्रेम सिंह, वीर सिंह, बृजेंद्र, देवी प्रसाद, सुशील कुमार सहित कई ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts