भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने भाजपा गांव चलो वार्ड चलो अभियान में पत्रक वितरित किया

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार

  • बलरामपुर ब्यूरो चीफ विधानसभा क्षेत्र उतरौला में भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित “गांव/वार्ड चलो अभियान” के क्रम में भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने ग्राम पंचायत कटरा बूथ संख्या 10 में लाभार्थी संपर्क एवं जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम अंतर्गत लाभार्थियों एवं घर-घर जनसंम्पर्क कर उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरित किया।

भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का बीता आठ वर्ष का कार्यकाल शानदार रहा है। साथ ही बीते आठ वर्षों में प्रदेश सरकार ने छह करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में सफलता प्राप्त की है।

राशन कार्ड आवास स्कूलों में प्रवेश आयुष्मान किसान सम्मान निधि अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम जल जीवन मिशन शौचालय समेत विभिन्न योजनाओं को चलकर लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है। महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना योजना सहित विभिन्न योजनाओं का संचालन करके महिलाओं को स्वावलंबी व सबल बनाने में सफलता प्राप्त की है।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मेला राम वर्मा,विधानसभा संयोजक सुधीर श्रीवास्तव,अमरेश कुमार, प्रमोद वर्मा,रोहित राज गुप्ता‌,सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts