फिर बजेगी शहनाई, लाइव काउंटर की मांग बढ़ी , मैरेज हाल बुकिंग में उछाल

रिपोर्टर/अशोक सागर  धारा लक्ष्य समाचार

गोंडा। खरमास के समापन के साथ ही 14 अप्रैल से एक बार फिर शुभ कार्यों का दौर शुरू हो रहा है। शादी-विवाह जैसे मांगलिक आयोजनों के लिए रायबरेली में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। अप्रैल, मई और जून के महीने में कुल 29 शुभ मुहूर्त हैं।

जिससे गेस्ट हाउस, मैरिज लॉन, बैंड-बाजे और कैटरिंग सेवाओं की बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कैटरिंग सेवाओं में इस बार लाइव काउंटर की मांग तेजी से बढ़ी है।

पंडित राम सुरेश का कहना है कि 13 अप्रैल को खरमास समाप्त हो जाएगा। इसके समापन के बाद 14 अप्रैल से विवाह के कई शुभ योग बन रहे हैं। बताया कि अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल, मई में 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई, जून में 2, 4, 5, 7 और 8 जून में विवाह के मुहूर्त हैं। नगर की रहने वाली पूजा त्रिपाठी की बड़ी बहन की शादी 2 मई को है, बताती हैं कि पिछले साल तीन बार तारीख टालनी पड़ी। इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। हल्दी से लेकर विदाई तक सब कुछ थीम पर आधारित रख रहे हैं। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं प्रशासन ने ट्रैफिक के लिए रूट डायवर्जन की योजना तैयार की जा रही है। पुलिस की टीमें शादी हॉल के आसपास गश्त भी करेंगी।

शहर के 80% मैरिज लॉन बुक

शहर और आस-पास के प्रमुख क्षेत्रों में मौजूद करीब 50 से अधिक मैरिज लॉन में से 80% से ज्यादा अप्रैल के तीसरे सप्ताह से मई अंत तक के लिए बुक हो चुके हैं। नगर के एक मैरिज लॉन के मालिक संजय कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल, 2 मई, 5 मई और 13 मई जैसी तारीखों पर डबल बुकिंग की स्थिति बन गई है। अगर अभी बुकिंग नहीं की गई तो लोग गांव के स्कूल या मैदान में शादी करने को मजबूर होंगे।

बैंड वालों के पास नहीं बचा स्लॉट

शहर के पुराने और लोकप्रिय बैंड जैसे राजा बैंड, म्यूजिकल बैंड सहित अन्य बैंड के पास अप्रैल-मई की लगभग सभी तारीखें बुक हैं। बैंड के संचालक मुकेश धानुक ने बताया कि हमने दो टीमें तैयार कर ली हैं। एक दिन में दो जगह प्रोग्राम कर रहे हैं। कई ग्राहक तो जून की एडवांस बुकिंग भी करवा चुके हैं।

कैटरिंग सेवाओं की बंपर डिमांड

कैटरर्स संचालक मनोज गुप्ता के अनुसार इस बार लोग सिर्फ दावत नहीं, एक अनुभव देना चाहते हैं। लाइव काउंटर की डिमांड इस बार बढ़ी है। इसके अलावा बिहारी-लखनवी स्वाद, साउथ इंडियन कॉर्नर और मिठाइयों की खास डिमांड आ रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts