रिपोर्टर/अशोक सागर धारा लक्ष्य समाचार
गोंडा। वजीरगंज इलाके के गेड़सर गांव में बृहस्पतिवार देररात हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान राजमणि यादव (50) की मौत हो गई। आरोप है कि हाईटेंशन लाइन टूट कर खेत की सुरक्षा के लिए लगाई गई बाड़ के तार पर गिर गई थी, जिसकी चपेट में आने से किसान की जान गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। गेड़सर के अहिरनपुरवा निवासी किसान जानकी यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को रात आठ बजे उनके बेटे राजमणि यादव शौच के लिए खेत गए थे। इस दौरान काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। काफी छानबीन के बाद गांव से कुछ दूरी पर जय प्रकाश तिवारी के खेत में उनका शव मिलने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। पीड़ित ने बताया कि बृहस्पतिवार को आंधी व बारिश के बाद 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूटकर खेत में बाड़ पर लटक रही थी। आरोप है कि हाइटेंशन लाइन से बाड़ में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से राजमणि मौत हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों को जानकारी दी गई। तब सप्लाई रोकी गई।

इसके बाद भी पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारी घटना से अनजान बने रहे। दूसरे दिन भी विद्युत तार को नहीं हटाया गया। प्रभारी अधीक्षण अभियंता राधेश्याम भास्कर ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि करंट लगने से किसान के मौत की पुष्टि हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
किसान राजमणि यादव की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा है। पत्नी आशा देवी व बुजुर्ग मां रामपता रो-रोकर बेसुध हो गईं। राजमणि के दो बेटे व दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी लक्ष्मी की शादी हो चुकी है। बेटे मनोज कुमार यादव, शिवम व छोटी बेटी साधना के आंसू नहीं थम रहे थे। राजमणि परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे।
