धारा लक्ष्य समाचार
बीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है, प्रधान पति को कहते हुए सुनाई दे रहा है। कि ब्लाक में अधिकारियो को पैसे देना पडता है।
प्रधान पति ने बताया ऐडियो पंचायत, पंचायत सहायक और पंचायत मित्र, और अन्य लोग ऊपर के पैसे लेते हैं।
प्रधान के द्वारा कही बातों से साफ-साफ पता चलता है की ब्लॉक परिसर में भ्रष्टाचार पूरी तरह से व्याप्त है।

हर एक सरकारी योजनाओं के लिए जनता से पैसा वसूला जाता है।
उसके बाद उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाता है। प्रधान पति ने बताया कि रुपए में बंदर बांट होता है। ब्लाक बनीकोडर ऐडियो पंचायत लेते हैं ₹15000 प्रधान पति साफ-साफ कह रहा है। पीड़ित महिला से मांगने गया था रुपया पीड़ित महिला ने और रुपए देने से किया इन्कार।
ऐडियो पंचायत, पंचायत मित्र, पंचायत सहायक, प्रधान आदि सभी लोग पैसे लेते हैं। प्रधान ने बताया कि लोग 35000 देते है। फिर कॉलोनी पास होती है।
