बिना परमिट सवारी भरकर दौड़ती मिली डग्गामार बस, पीटीओ ने की सीज

  1. धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी। मानको को दर-किनार कर सड़को पर संचालन करने वाले अनाधिकृत डग्गामार के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा धड़पकड़ की जा रही है। विभाग की लगातार कार्यवाही से डग्गामार वाहन संचालको मे भय का माहौल दिखने लगा है।

प्रवर्तन टीमो द्वारा अवैध डग्गामार बसो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 1 बिना परमिट के डग्गामार बस को सीज किया गया। अभियान की जानकारी देते हुये सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया

कि आज शनिवार यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की टीम ने बाराबंकी-लखनऊ के सफेदाबाद स्थित चेकिंग के दौरान बिना परमिट के अयोध्या से लखनऊ की ओर सवारी भरकर जा रही 1 डग्गामार बस यू0पी 45 टी 2452 की जांच करते हुये थाना मोहम्मदपुर चैकी मे सीज किया। तथा पीटीओ द्वारा यात्रियो को दूसरे वाहन से गतव्य की ओर रवाना करवाया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts