उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस

धारा लक्ष्य समाचार

मसौली बाराबंकी। उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार वर्मा की मौजूदगी मे शनिवार को थाना मसौली मे आयोजित थाना समाधान दिवस मे 5 शिकायतों ने अपनी फरियाद रखी जिसके निस्तारण के लिए राजस्व मे पुलिस की टीमों का गठन किया गया है।

थाना समाधान दिवस मे बड़ागांव निवासी कमलेश यादव, राकेश यादव व छंगालाल ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे खेत ग्राम बड़ागांव व ग्राम धरौली की सीमा पर मौजूद है ग्राम पंचायत धरौली के मजरे बंजारनपूरवा निवासी पुदीना बंजारा की पुत्रियों दबँगाई के बल पर मेरे खेत मे निर्माण कर रहे है मना करने पर महिलाए फंसा देने की धमकी देती है उपजिलाधिकारी पवन वर्मा ने लेखपाल बड़ागांव एव धरौली को शिकायत के निस्तारण के आदेश दिये है। कस्बा मसौली निवासी प्रमोद कुमार ने अमित कुमार, हरिनाम पर अवैध कब्जे की शिकायत की,

मसौली के ही विजय शंकर पुत्र शंकर प्रसाद ने राजकुमार पर सार्वजनिक खड़ंजे पर अतिक्रमण की शिकायत की। पहलीपार मजरे सुरसंडा निवासी देशराज गौतम ने राजेश कुमार से मकान के विवाद की तहरीर दी वही डढियामऊ निवासी सूर्यकान्त मिश्रा ने मंदिर पर लगे आम के पेड़ पर सुमिरन पर कब्जा करने की शिकायत की।

इस मौक़े पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर् कुमार सिंह, चौकी प्रभारी राहुल शर्मा, शिवकुमार, वरिष्ठ उयनिरीक्षक शमशाद अली सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts