धारा लक्ष्य समाचार
भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार में बेलगाम महंगाई, भ्रष्टाचार और ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था ने आम जनमानस का जीना मुहाल कर दिया है आम आदमी की थाली खाली है लेकिन सत्ता में बैठे लोग इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए औरंगजेब,हिंदुस्तान,पाकिस्तान की बात कर देश और प्रदेश को गुमराह करने का काम कर रहे है ।
उक्त कथन विकास खंड बंकी की ग्राम पंचायत मौथरी में आयोजित पीडीए जन चौपाल में मुख्य अतिथि सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा।
विधायक धर्मराज ने कहा कि देश के 90% जनमानस को अच्छे और बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर सत्ता में आए लोगों ने देश और प्रदेश की जनता का बंटाधार कर युवाओं का भविष्य संवारने के बजाए भूतकाल में उलझा में रखा है।

विधायक धर्मराज ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर ने देश का संविधान लिख कर देश के शोषितों,वंचितों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के हक और अधिकार दिलाने की बात की लेकिन सत्ता में बैठे लोग मनुवाद की ओर देश को ले जाने का काम कर रहे है।
विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में मौजूद कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों से अपील कि पीडीए समाज के अधिकार की लड़ाई हमारे नेता अखिलेश यादव मजबूती से लड़ रहे है इसलिए अपने अधिकारों की लड़ाई में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का साथ दे और 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की मदद करे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख श्रीमती माया देवी, हुमायूं नईम खान,नसीम कीर्ति,आयोजक हरिकरन यादव मुरैला प्रधान,प्रीतम सिंह वर्मा कोषाध्यक्ष,विनोद यादव प्रधान,विश्राम यादव प्रधान,अरुण कुमार यादव सोनू सभासद,इंद्रसेन यादव,संतोष जायसवाल नगर अध्यक्ष,जय किशन यादव बीडीसी, शिवा यादव बीडीसी,माता प्रसाद पाल,बाबुल मिश्रा,आदिल,मोनू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
