धारा लक्ष्य समाचार
लखनऊ: नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत की उत्तर प्रदेश शाखा ने यूनीफाईड पेंशन स्कीम के विरोध में रविवार को सिंचाई भवन लखनऊ के सभागार में प्रदेश भर से आए हजारों शिक्षकों ने जय घोष सम्मेलन में भारत सरकार की पुरानी पेंशन योजना को समाप्त करने और यूपीए लागू करने के विरोध में अपनी आवाज़ बुलंद की।
AINPSEF के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने कहा कि भारत सरकार, शिक्षकों और कर्मचारियों को जबरिया पुरानी पेंशन के दायरे में लाना चाहती है और किसी भी प्रकार से शिक्षक कर्मचारियों के हित लाभ को समाप्त करना चाहती है,लेकिन सरकार भी सुन ले कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती हम चुप बैठने वाले नहीं। अभी हम विभिन्न प्रदेशों में अपने साथियों को जागरूक कर रहे हैं,

अगर सरकार ने जल्दी से कोई फैसला नहीं लिया तो पूरे भारत से लाखों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी दिल्ली कूच करने को बाध्य होंगे। वहीं AINPSEF के राष्ट्रिय प्रवक्ता अंकुर त्रिपाठी ’विमुक्त’ ने कहा कि हमारी दो प्रमुख मांगें है।पहली यह कि कर्मचारियों का जो अंशदान अभी तक कटा है उसे मय ब्याज वापस किया जाए और दूसरी बीस साल की सेवा पर पेंशन देय हो जो अब बढ़ाकर पच्चीस साल कर दी गई है।
त्रिपाठी ने कहा कि सरकार जितनी जल्द हमारी पुराने पेंशन की मांग मान ले ,वरना हमे आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। अंकुर त्रिपाठी के अनुसार बहुत जल्दी दिल्ली में एक बड़ा प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रस्तावित है।
