धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह
बिजुआ खीरी। विकास खण्ड बिजुआ के गोला वनरेंज क्षेत्र के रायपुर सड़क पर तेंदुआ नजर आया। शाहजहांपुर एक बारात से लौट रहे कार सवार युवक ने तेंदुए को मोबाइल कैमरे से कैद कर लिया। क्षेत्र में बार-बार तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में भय पैदा हो गया। हालांकि, वन विभाग अलर्ट रहने का दावा कर रहा है।

लखीमपुर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर गोला गोकर्ण नाथ तहसील के वन रेंज गोला के रायपुर बीट में आने वाले रायपुर गाँव के पास रात में तेंदुआ दिखाई दिया।शाहजहांपुर से एक बारात में शामिल होकर देर रात करीब डेढ़ बजे अपने घर गोंधिया लौट रहे समाजसेवी गुरप्रीत सिंह जैसे ही रायपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज के पास पहुँचे एक तेंदुआ धीरे धीरे रोड़ को पार कर रहा था। तभी वह कार स्लो कर तेंदुए का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। तेंदुआ कुछ पल बाद पास के खेतों में होकर जंगल की ओर निकल गया।
पिछले कई दिनों से गोला वनरेंज क्षेत्र के रायपुर बीट में तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है। रायपुर सहित आस-पास के गांव में पालतू पशुओं पर हमले की शिकायतें मिली हैं। कुछ किसानों ने पहले भी तेंदुआ के देखने की पुष्टि की थी।
