यूपी के बहराइच में बड़ा हादसा, डबल डेकर बस और टेंपो में टक्कर, पांच लोगों की मौत, 11 घायल

यूपी के बहराइच में मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बहराइच-गोंडा मार्ग पर डबल डेकर बस ने सवारियों से भरी टेंपो को टक्कर मार दी। इससे टेंपो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। सात की हालत गम्भीर देख लखनऊ रेफर कर दिया गया।

टेम्पो में 18 लोग सवार थे।हादसा गोंडा-बहराइच रोड चिलवरिया-खुटेहना के बीच कटेल मिल के पास हुआ है। सवारियों से लदा टेम्पो ओवरटेक कर रहे बस के सामने अचानक आ गया। इससे आमने सामने जोर की टक्कर हो गई। इससे डीजल टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है एक ट्रैक्टर ट्राली के ओवरटेक करने के से बस असंतुलित हुई है। मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हिरईपुर गांव के रहने वाले हैं। वह ऑटो बुक करके पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर दावत में शामिल होने जा रहे थे।

मृतकों में टेम्पो चालक हुजूरपुर थाने के बेहड़ा के हिरई गांव निवासी अमजद (50) पुत्र शेर अली, फहाद पुत्र मुनीब (4), अलीम पुत्र शमीम (12), मुन्नी (40) पत्नी इश्तियाक उर्फ बाऊर, पयागपुर थाने के कोल्हुआ निवासी मरियम (65) पत्नी अल्ताफ शामिल हैं। 11 लोग लोग घायल हो गए।

ऑटो में 16 से अधिक लोग सवार थे। कोल्हुआ गांव से सोमवार को हिरईगांव में बारात आई थी। मंगलवार को कोल्हुआ गांव में वर पक्ष के यहां वलीमा था। उसी में शामिल होने को यह लोग हिरईगांव से जा रहे थे। घटनास्थल पर एसडीएम और सीओ पहुंचे। एएसपी ने पांच के मरने की पुष्टि की है।

Related posts

Leave a Comment