*यूपी मे दो दिन की तपिश के बाद 18 से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी हल्की बारिश

धारा लक्ष्य समाचार

लखनऊ ::- प्रदेश में मंगलवार से मौसम ने अपनी चाल बदली है। पश्चिमी विक्षोभ के मद्धिम पड़ते ही अधिकतर इलाकों में पारा चढ़ना शुरू हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और दिन व रात के पारे में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 से 20 अप्रैल के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवा के असर से पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

इससे 18 से 20 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट आएगी और तात्कालिक तौर पर गर्मी से राहत मिलेगी। वही मौसम विभाग ने मानसून सीजन (जून से सितंबर-2025) के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इस बार यूपी में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस बार बुंदलखंड को छोड़कर बाकी जगहों पर सामान्य के मुकाबले 105 प्रतिशत बारिश होने के संकेत हैं। अलनीनो और हिंद महासागरीय द्विध्रुव के तटस्थ रहने के भी संकेत हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार यूरेशियन स्नो कवर के कम रहने से भी यहां मानसून बेहतर होने की परिस्थितियां बनेंगी। राजधानी में मंगलवार को दिन चढ़ने के साथ ही हवा में गर्माहट महसूस की गई। रात पारे में 3.4 डिग्री सेल्सियस की उछाल का असर मौसम साफ महसूस किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले तीन दिन पारे का बढ़ना जारी रहेगा। इसके बाद 18 व 19 अप्रैल को पुरवाई के असर से बादलों की आवाजाही रहेगी। 19 अप्रैल को छिटपुट बूंदाबांदी की परिस्थितियां भी बन सकती हैं।

पारे में गिरावट से गर्मी से राहत मिलेगी।मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री की बढ़त के साथ 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का पारा 3.4 डिग्री की उछाल के साथ 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts