त्रिवेदीगंज बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान को दरकिनार करते हुए प्राथमिक विद्यालय सोनिकपुर के प्रधानाध्यापक द्वारा घोर लापरवाही देखने को मिल रही है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही लाख कोशिश कर ले की उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके तो वही ऐसे अध्यापकों द्वारा विद्यालय में 1:40 पर ही ताला लगा दिया जाता है।
यही नहीं बल्कि इस विद्यालय के बारे में जब कुछ ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि इस विद्यालय में कभी-कभी तो बच्चों को मध्यान भोजन दिया जाता है तो वही कभी-कभी पारले जी बिस्कुट का भी सहारा दे दिया जाता है विद्यालय में स्टाफ में कभी प्रधानाध्यापक रहते हैं तो कभी सहायक अध्यापिकाएं वह शिक्षामित्र भी मौजूद रहती हैं।

इसी तरह प्रदेश की योगी सरकार आओ हम सब स्कूल चले के के स्लोगन को ऐसे प्रधानाध्यापक द्वारा ठोकर मार दिया जा रहा है वही 1:40 पर विद्यालय में ताला लगने को लेकर जब खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय की जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी।
