शादी का झांसा देकर लगातार यौनशोषण कर अब शादी से मुकर रहा आरोपी
धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा
बस्ती–मुंबई की एक युवती न्याय की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले पहुंची महिला जैनब खान न्याय की आस लगाकर एक हफ्ते से जिले में भटक रही महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात मुंबई में बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी मुलाकात होने के बाद दोनों के बीच काफ़ी बार शारीरिक संबंध बना युवक ने शादी का वादा करके उससे शारीरिक संबंध बनाया!

जब युवती ने शादी के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा! इसके बाद वह बहन की शादी की बात बता कर अपने गांव लौट आया! पीड़िता का कहना है कि युवक के परिजन उसे छिपाकर रख रहे हैं! वह मुलाकात भी नहीं करने दे रहे हैं! पीड़िता का कहना है कि हमारा फोन नंबर भी अब उसने ब्लॉक कर दिया है जिससे हमारी बात भी नहीं हो पा रही! परेशान होकर युवती अकेले ही मुंबई से बस्ती आ गई! वह पुलिस अधिकारियों से मिलकर न्याय की मांग कर रही है! उसने स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है!
उसने पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है! महिला ने कई पुलिस वालों पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है महिला ने डीआईजी बस्ती से भी न्याय की गुहार लगाई है! महिला ने कहा कि डीआईजी ऑफिस से हमें न्याय की उम्मीद दिख रही है ! उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है!
