धारा लक्ष्य समाचार
छुटमलपुर।
थाना फतेहपुर मे गंगाली निवासी सोनू ने अपने पुत्र अंश की करायी थी गुमशुदगी दर्ज घर पर ही खडी कार से हुआ वंश का शव बरामद पुलिस जाँच मे जुटी
मामला जानकारी मे आया है गंगाली निवासी सोनू ने कल अपने बेटे अंश की थाना फतेहपुर मे गुमशुदगी दर्ज करायी थी तो वहीं फतेहपुर पुलिस व परिजन भी अंश को तलाश रहे थे अंश अपने परिवार मे दो बहनो मे इकलौता भाई था ।
तलाश करते करते जैसे ही थाना प्रभारी ध्रमेन्दर कुमार अंश के घर पहुंचे और मकान पर ऊपर गये तो घर पर ही खडी कार पर थाना प्रभारी की नजर पडी तो बच्चा कार मे पडा दिखाई दिया अंश को कार मे मर्त पडा देखकर परिजनों मे कोहराम मच गया अंश अपनी दोनो बहनो से छोटा व इकलौता भाई था क्यास लगाये जा रहे है बच्चे की मौत गाडी मे दम घुटने से हुई है

फिर भी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अंश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपनी जाँच शूरू कर दी बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा आखिर अंश की मौत कैसे हुई है वहीं परिजनों व गाँव मे अंश की मौत को लेकिन सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं अंश की बहनो व परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है
