परचून की दुकान की तरह चल रहे है क्षेत्र मे अवैध होस्पीटल व पैथोलॉजी लैब आखिर कार्यवाही कब

राजकुमार सैनी  धारा लक्ष्य समाचार

छुटमलपुर । हैरत की बात एक तरफ मैक्स वैल लैब पर बैठा शख्स कह रहा है साहब लाईसेंस मेरे नाम है तो दुसरी तरफ कह रहा है साहब मै तो यहां नोकरी कर रहा हूँ जिस बात से साफ जाहिर होता है यहाँ तो लाईसेंस किसी के नाम है और चला कोई और रहा है जो कि ये खेल एक दुसरे को मोहरा बना कर खेला जा रहा है जो जांच का विषय है।

नगर पंचायत छुटमलपुर फतेहपुर मे हाल ही हुई क्षेत्र मे होस्पिटल व मैक्स वैल पैथोलॉजी लैब पर छापे मारी मे यूं तो होस्पिटल स्वामी को नोटिस जारी कर दिया था और डॉक्टर मौके से फरार हो गया था वही सीएचसी के सामने बनी मैक्स वैल पैथोलॉजी पर भी पहुंच कर नोटिस थमाते हुए लैब को बंदकर कागजात लेकर जिले पर बुलाया था अब सोचने वाली बात तो यह है जब सभी होस्पिटल एंव पैथोलॉजी लैब के कागज जिले पर जमा होकर प्रमिशन दी जाती है तो क्या अधिकारियों को ये पता नही है ।

कि ये वैध है या अवैध अगर पता नही है तो आखिर ये होस्पीटल व पैथोलॉजी लैब किसकी सह पर चल रहे है और पता है तो फिर कागजात के नाम पर अधिकारी खाना पूर्ती क्यों कर रहे है वैसे ऐसा नही है कि इन सबकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को नही है क्योंकि बिना जानकारी के ये सब एक दिन भी नही चल सकते होता फिर वहीं है इधर बंद हुआ और ओफिस मे जाकर फिर कार्य शूरू हो जाता मामला भले ही कुछ भी हो मरने वाला मरे गरीबों खून यूं ही चुसा जाता रहेगा क्योंकि यंहा कोई सुनने वाला नही सैटिंग से सब कार्य यूं ही धडल्ले से चलता रहेगा बस अधिकारियों का रहमो करम चाहिए अब देखना ये है नोटिस के बाद अब अधिकारी इनके खिलाफ क्या कार्यवाही करते है या सब यूं ही बदस्तूर चलता रहेगा ये तो अब आने वाला व्क्त ही बतायेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts