लखनऊ की एसआई गौरव कुमारी को मिला ‘स्पेशल 26 ब्रेवरी अवॉर्ड’, बढ़ाया शहर का मान

लखनऊ – महिला सशक्तिकरण और पुलिसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला अधिकारियों को सम्मानित करने हेतु रेडियो सिटी 91.1 एफएम द्वारा आयोजित ‘स्पेशल 26 ब्रेवरी अवॉर्ड्स – 2025’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन होटल द पिकैडली में 19 अप्रैल को , लखनऊ में संपन्न हुआ।

इस गरिमामयी समारोह में सब इंस्पेक्टर (एसआई) गौरव कुमारी को उनके कर्तव्यपरायणता, साहस और समाज सेवा के लिए ‘स्पेशल 26 ब्रेवरी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री प्रशांत कुमार के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।

एसआई गौरव कुमारी का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण और साहस का प्रमाण है, बल्कि यह लखनऊ पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता को भी दर्शाता है। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं दर्शकों ने गौरव कुमारी की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं।

रेडियो सिटी द्वारा आयोजित यह पहल महिला पुलिस अधिकारियों के योगदान को सम्मान देने और युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts