गुलमोहर एन्क्लेव में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में रविवार को एक निःशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सैकड़ों लोगों ने दांतों से सम्बंधित समस्याओं के लिए डॉ आदित्य सिंह से परामर्श लिया।

रविवार को गुलमोहर एन्क्लेव के सीनियर सिटीजन हॉल में एक निःशुल्क डेंटल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प गुलमोहर सोसाइटी के ही रहने वाले डॉ आदित्य सिंह के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें सोसायटी के निवासियों व बच्चों ने दांतों की जांच करवाई। डॉ आदित्य बंसल ने दांतों की सुरक्षा के लिए दो बार दांतों को ब्रश करने, फाइबर युक्त सब्जी और फल खाने, शराब व तम्बाकू युक्त पदार्थों का सेवन ना करने और बर्फ न खाने और मिठाई कम खाने की सलाह दी।

इस मौके पर आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर सोसाइटी में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाता रहता है सोसाइटी परिसर में ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने से सभी लोगों को सहूलियत भी मिलती है

“ जिससे लोगों को सोसायटी से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती, निवासियों को एक ही छत के नीचे अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने की सुविधा भी मिलती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts