बहराइच में संपूर्ण समाधान दिवस 163 शिकायतों में से केवल 25 निस्तारण अधिकारियों ने दिया त्वरित कारवाही के निर्देश

धारा लक्ष्य समाचार

बहराइच के तहसील महसी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं का निराकरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया।”

“समाधान दिवस में कुल 163 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से मौके पर केवल 25 मामलों का निस्तारण हो सका। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

“सीडीओ और एसपी ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाए। गरीब और पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाया जाए। साथ ही जनसुनवाई में आने वाले जरूरतमंद और असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाए। उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ भी दिया जाए।”

“कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी राज कुमार, पीडी डीआरडीए अरुण कुमार सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर भी मौजूद रहे।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts