श्री हनुमानगढ़ी मंदिर साधुनगर के जीर्णोद्धार एवं भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार 

बलरामपुर ब्यूरो चीफ  विधानसभा क्षेत्र उतरौला के साधुनगर बाजार स्थित श्री हनुमानगढ़ी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा व चैयरमेन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता ने सम्मिलित होकर पूजन-अर्चन किया ।

भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि श्रीराम भक्त श्री हनुमान जी की पावन कृपा से मंदिर के भव्य निर्माण हेतु धर्मार्थ कोष से ₹1 करोड़ 10 लाख की राशि स्वीकृत करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं गोण्डा भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह हृदय की गहराइयों से कोटि-कोटि आभार प्रकट किया

भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि यह मंदिर न केवल आस्था का केन्द्र बनेगा, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।

इस पावन अवसर पर उतरौला चैयरमेन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता महंत वीरेंद्र दास सांसद प्रतिनिधि यू.पी. सिंह,रेहरा ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह, विधानसभा संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता,बहराइची गुप्ता, रमेश तिवारी,दीपू जायसवाल, अरविंद उपाध्याय,आनंद बाबा, आनंद त्रिपाठी सहित अनेकों श्रद्धालुगण व सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts