मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले 2297 मरीजों हुआ उपचार

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार 

बलरामपुर ब्यूरो चीफ  रविवार को जनपद बलरामपुर के इक्कतीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसई में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 2297 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया ,

जिसमें 1011 पुरुष , 797 महिलाएं तथा 489 बच्चे शामिल हैं । सीएमओ ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में इलाज कर रहे चिकित्सकों एवम पैरा मेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को न तो बाहर की दवा और न ही बाहर की जांच लिखा जाय ,

यह सुनिश्चित किया जाए कि जन आरोग्य मेले में इलाज हेतु आए मरीजों को समस्त आवश्यक औषधियां व जांचे पीएचसी पर ही उपलब्ध हो। चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहित श्रीवास्तव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघनी के स्टाफ मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts