धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर
बेहट सहारनपुर यूपी । विकास नगर रोड के किनारे बाग में आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ देखकर खेतों में काम कर रहे लोगों में हड़कंप बच गया इसकी खबर आज की तरह फैल गई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। घटना की खबर लगते ही पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
सोमवार की दोपहर बाद कोतवाली बेहट पुलिस को सूचना मिली कि सहारनपुर विकास नगर रोड के किनारे ग्राम बाबैल बुजुर्ग के पास मन्नत पैलेस के सामने एक आम के बाग में युवक का शव पेड़ पर लटक रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान कराने का प्रयास किया। बाग के पास ही एक स्पलेंडर बाइक खड़ी मिली। बाइक नंबर से रजिस्ट्रेशन की जानकारी कर मृतक की पहचान हुई।

घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम और पुलिस उपाधीक्षक मुनीश चंद्र भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह ने मृतक का नाम संदीप पुत्र सुलेखचंद उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ब्रह्मपुरी कालोनी पेपर मिल रोड थाना सदर बाजार सहारनपुर बताया। सूत्रों के अनुसार मृतक सुबह लगभग 9 बजे अपने घर से नाराज होकर निकला था।
मृतक इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी,और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह ने कहा कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
