जर्मनी में होम्योपैथिक के ऐतिहासिक सम्मेलन में सम्मानित हुए डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी

आईना ने भी किया सम्मान

धारा लक्ष्य समाचार

लखनऊ यूपी । होम्योपैथिक चिकित्सा आदर्श त्रिपाठी को जर्मनी स्विट्जरलैंड पेरिस और फ्रांस में जटिल एवं असाध्य रोगों को ठीक करने के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस ऐतिहासिक सम्मेलन में पूरे विश्व से लगभग 125 होम्योपैथिक चिकित्सकों का चयन किया गया था जर्मनी के कोठे शहर में जन्मे होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन के जन्मदिवस पर वर्ल्ड होम्योपैथिक समिट का आयोजन बर्नेट होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में किया गया था।

सम्मेलन में होम्योपैथी के क्षेत्र में आधुनिक शोध अनुभव और वैश्विक जानकारी को साझा करते हुए विशेषज्ञों ने चिकित्सा जगत में एक नई ऊर्जा का संचार किया। इस आयोजन में यूरोप अमेरिका एशिया ऑस्ट्रेलिया और भारत के ख्याति प्राप्त शोध करता प्रोफेसर और चिकित्सा शामिल हुए जिनमें प्रमुख नाम डॉक्टर लारी ग्रास मैन,( यूं एस ए ) प्रोफेसर रोनाल्ड मूर (यूके) प्रोफेसर बार्ली डी प्रेटास बुची (ब्राज़ील) डॉक्टर पोर्टिया ब्रेनब्लैट ( यूं एस ए ) डॉ मोनिका डॉक्टर वैसना (सर्बिया) सभी चिकित्सकों और शोधकर्ताओं ने जटिल और असाध्य रोगों के शोधों पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया।

डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी को पहले भी 6 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । डॉ त्रिपाठी ने त्वचा रोग, पथरी रोग , डायलिसिस किडनी रोग , लीवर रोग, गठिया रोग, निसंतान रोगियों का इलाज होम्योपैथी से किया है। डॉ आदर्श त्रिपाठी ने विदेशों के संस्मरण अपने अनुभव साझा किया और उन्होंने कहा आज मैं जिस ऊंचाई पर हूं मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।

कि होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में कभी इतनी सफलता मिलेगी। ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन द्वारा गोमती नगर स्थित एफिल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी को होम्योपैथी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और जटिल , असाध्य रोगों को ठीक करने के लिए सम्मानित किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts