धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी यूपी। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा 10 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 43 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।
थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-135/2025 धारा 85/103(1)/238 बीएनएस व 4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी मकनपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को छन्दरौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशांदेही पर आलाकत्ल एक अदद डण्डा बरामद किया गया।
थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 245/2025 धारा 115(2)/109 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. नवीन रावत पुत्र लवकुश निवासी घुघेड़ा थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी, 2. रामप्रवेश रावत पुत्र छोटेलाल, 3. आशा देवी पत्नी रामप्रवेश निवासीगण मऊजानीपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0सं0 238/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मो0 आकिब पुत्र मो0 अतीक निवासी पारा थाना गुडंबा जनपद लखनऊ को रेन्दुआ पल्हरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर, 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया।

थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 254/2025 धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जीत बहादुर पुत्र स्व0 रामसागर निवासी ग्राम रामपुर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।
थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 90/2025 धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र स्व0 रामप्रकाश निवासी रमसहाय थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।
थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. मंजू पत्नी जसकरन पासी निवासी ग्राम खेतासराय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी, 2. रामकुमारी पत्नी मर्जीराम निवासी ग्राम अकबरपुर थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ताओं के कब्जे से कुल 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना टिकैतनगर पर मु0अ0सं0 154,156/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
