एक चुनाव की अवधारणा पर जागरुकता गोष्टी

डा दिनेश तिवारी अयोध्या यूपी। एक देश एक चुनाव की अवधारणा के साथ मंगलवार को तहसील परिसर के अधिवक्ता सभागार में प्रबुद्ध समागम और जन जागरूकता गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान देश में बार-बार होने वाले चुनावों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।

प्रबुद्ध समागम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने संविधान के निर्देश पर सन 1952 में हुए एक देश एक चुनाव का जिक्र करते हुए चेताया कि देश में बढ़ते चुनावी बोझ के कारण जहां एक और क्षेत्रवाद, राजनीति में अपराधीकरण, एकात्मकता की कमी, जातिवाद का बोलबाला, जैसी प्रवृत्ति लगातार पनप रही है।

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवाद की अवधारणा दम तोड़ रही है क्षेत्रवाद हावी हो रहा है जो राष्ट्रीय अखंडता के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्ष दर वर्ष भिन्न-भिन्न चुनाव के कारण आम आदमी का जीवन तथा उसके हित प्रभावित हो रहे हैं, समय की मांग है कि एक देश एक चुनाव जन चेतना के रूप में जन आंदोलन का स्वरूप अख्तियार करें। तथा देश की पढ़े-लिखों की जिम्मेदारी है कि इस जन आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए। ताकि राष्ट्र और समाज मजबूत हो। आम आदमी के हित सुरक्षित रहे।

तथा एक समृद्ध शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण हो सके। कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे ने किया तथा अध्यक्षता बार एसोसिएशन बीकापुर के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से उत्तराखंड में हिंदी के प्रवक्ता आसाराम, ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना, भरत श्रीवास्तव,

के अलावा बार के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, प्रमोद शर्मा, विजय पांडे श्याम मनोहर पांडे ने संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा की मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, वीरभान सिंह, अमरनाथ वर्मा, संतोष सोनी, पंकज सोनी, सत्य प्रकाश वर्मा, रामचंद्र निषाद, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, राजन पांडे, जिला पंचायत सदस्य सुनील राजपूत, पूर्व प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद मिश्रा, शैलेंद्र पांडे, मोनू पांडे सुशील पांडे, सहित बड़ी तादाद में प्रबुद्ध जन और अधिवक्ता मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts