सहारनपुर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र सौपा व हीट वेव दृष्टिगत जनपद में परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तन करने की मांग की

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर यूटा जिला अध्यक्ष संगीता रानी के नेतृत्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंपते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में देश के कई राज्यों में दिन प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है अतः राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा हीट वेव से बचाए हेतु विभिन्न राज्य हेतु एडवाइजरी जारी लखनऊ के दिनांक 11 अप्रैल 2025 के अनुसार हीट वेव के दृष्टिगत आवश्यक कार्रवाई कराई जाने संबंधी प्रदेश के समस्त जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेतु कुछ एडवाइस जारी की गई है ।

जिसमें गर्मी के निरंतर बढ़ते तापमान को रखते हुए यह सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों में विद्यालय द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को ने किया जाए एवं गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समय विधि में परिवर्तन किया जाए जिला अध्यक्ष ने कहां की जनपद सहारनपुर में हीट वेव का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है।

अत्यधिक गर्मी और लू प्रकोप के चलते वर्तमान समय में कक्षा संचालन करने में छात्र-छात्रा के साथ शिक्षक और गैर शिक्षण स्टाफ को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है हमारी मांग है कि उक्त विषय को संज्ञान में लेकर छात्र हित में परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह 8:00 से लेकर 12:00 तक करने का कष्ट करें!!!!इस मौके पर जिला अध्यक्ष संगीता रानी कोषाध्यक्ष अश्वनी मोहन मंडल प्रभारी महामंत्री नजाकत अली खान संगठन मंत्री नागेद् सिंह प्रवेश कुमार जिला मंत्री सोनू कुमार जैन कार्यकारी मंत्री जितेंद्र मौजूद रहे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts