निगम गौशाला बनी विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली विश्व की पहली गौशाला

‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉडर्स’ ने सबसे ज्यादा गौ-उत्पाद बनाने के लिए दिया एवार्ड

– महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने दी निगम टीम को बधाई दी

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर। ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉडर्स’ ने सहारनपुर में नगर निगम द्वारा संचालित मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला को सर्वाधिक गौ-उत्पाद निर्मित करने के लिए ‘विश्व रिकॉर्ड’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान प्राप्त करने वाली निगम की यह गौशाला देश ही नहीं समूचे विश्व की प्रथम गौशाला बन गयी है। गौशाला के वरिष्ठ प्रभारी/मुख्य अभियंता बी के सिंह, गौशाला प्रभारी/पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा तथा अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय ने नगरायुक्त शिपू गिरि को कान्हा गौशाला को प्राप्त विश्व रिकॉर्ड प्रमाण पत्र भेंट किया।

इस उपलब्धि पर महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त शिपू गिरि ने हर्ष व्यक्त करते हुए निगम की टीम को बधाई दी हैं।वरिष्ठ प्रभारी गौशाला बी के सिंह ने बताया कि नगर निगम की मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला द्वारा 25 गौ-उत्पादों के साथ फरवरी 2025 में विश्व रिकार्ड के लिए आवदेन किया था। हालांकि अब निगम गौशाला में करीब 30 गौ उत्पाद बनाये जा रहे हैं।

इन उत्पादों में दूध, घी व छाछ के अलावा गोबर से प्राकृतिक पेंट, वर्मी कम्पोस्ट, दिए, गणेश-लक्ष्मी व शिव की प्रतिमा, गाय बछडे़ की मूर्ति, ओइ्म, स्वास्तिक, धूप बत्ती, हवन स्टिक, उपले, गौ-काष्ठ, प्राकृतिक गुलाल, पंचगव्य साबुन, सम्भ्रानी कप, राखी, नेम प्लेट, तोरणद्वार, तिरंगा चेष्ट बैज, कमल का फूल तथा बायो गैस और गौमूत्र से गौ-अर्क व गोनाइल( फिनाइल) आदि शामिल हैं।

गौशाला प्रभारी/पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉडर्स’ के पास डेढ़ सौ से अधिक देशों के विभिन्न क्षेत्रों में वर्ल्ड रिकॉर्ड संग्रहित हैं। उन्होंने बताया कि यह सम्मान प्राप्त करने वाली निगम की यह गौशाला देश ही नहीं समूचे विश्व की प्रथम गौशाला बन गयी है। निगम गौशाला प्रदेश की पहली गौशाला है जो ऑन लाइन अपने उत्पाद बेच रही हैं।

निगम की कान्हा उपवन गौशाला आईएसओ सर्टिफाइड गौशाला है और वर्तमान में गौशाला में 582 गौवंश का भरण पोषण हो रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts