गोबर बहाने वाली डेरियो की जांच कर कार्रवाई करें: नगरायुक्त

-जनसुनवाई में आयी शिकायत पर दिए निर्देश

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को शहर में चल रही सभी डेरियों में साफ सफाई के सम्बंध में निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यह जांच कर ले कि पशु डेरियों द्वारा नालियों में गोबर तो नहीं बहाया जा रहा है। नगरायुक्त ने कहा कि डेरियो द्वारा नालियों में बहाया जाने वाला गोबर नालियों को चौक करने का कारण बनता है।

उन्होंने ऐसी डेरियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने यह निर्देश आज जनसुनवाई में वार्ड नंबर 4 सिद्धार्थ नगर के लोगों द्वारा की गयी एक पशु डेरी की शिकायत पर दिए। मौहल्लावासियों का कहना था कि एक डेरी द्वारा नालियों में गोबर बहाकर गंदगी फैलाई जा रही है। आज जनसुनवाई में आयी 8 शिकायतों में से 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

नगरायुक्त शिपू गिरि सहारनपुर नगर निगम में नगरायुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद आज पहली बार जनसुनवाई कर रहे थे। एक अन्य शिकायत के संदर्भ में उन्होंने मुख्य अभियंता निर्माण को शहर में टूटी पुलियों की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा सफाई सम्बंधी दो शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कराते हुए उनका निस्तारण किया गया।

वार्ड 52 किला नवाग गंज के नवाब खान द्वारा गली नंबर दो में खराब पडे़ हैण्ड पम्प को हटवाये जाने तथा वार्ड 13 चकहरेटी निवासी अगम शर्मा द्वारा दो प्याऊ में टंकी लगवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। होटल रॉयल रेजिडेंसी के पास से दो बंदरों को पकड़वाने के लिए अनवार अहमद द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts