Barabanki UP :किंतूर गांव में लगाई गई पुलिस चौपाल।

सिरौली गौसपुर। बाराबंकी यूपी।

जन संवाद मजबूत करने और ग्रामीणों की समस्या उनकी ही दहलीज पर सुनने के लिए बदोसराय पुलिस ने किंतूर गांव के पंचायत भवन में चौपाल का आयोजन किया।

बदोसराय के कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने आयोजित पुलिस चौपाल का उद्देश्य बताते हुए विस्तार से जानकारियां दी ‌। इस दौरान गांव में 42 शस्त्र लाइसेंस के अतिरिक्त 11 हिस्ट्री सीटर जिसमे से आपराधिक गतिविधि के चलते एक व्यक्ति जेल में बंद है। जबकि एक की मौत हो चुकी है। शेष 9 लोग गांव में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार पाल रहे हैं।

चौपाल में मौजूद महिला व पुरुष से संवाद करते हुए परिचय किया गया ।तत्पश्चात घरेलू हिंसा से लेकर अन्य विवादों के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि चौपाल में सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

इस मौके पर पुलिस स्टाफ के अतिरिक्त ग्राम प्रधान मोहम्मद अकरम व ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts