Barabanki UP : हिन्दी दैनिक धारा लक्ष्य समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का हुआ बड़ा असर देखें……..

4 वर्षों से खराब पड़ा हैंड पंप खबर प्रकाशन के बाद आज हुआ सही

सिरौली गौसपुर बाराबंकी

मरकामऊ ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान के सामने लगा हैंडपंप अब चालू हो गया है। धारा लक्ष्य सामाचार पत्र द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की।

यह हैंडपंप पिछले 4 साल से खराब पड़ा था। राशन की दुकान पर हर महीने पूरी पंचायत के लोग अनाज लेने आते हैं। पानी की सुविधा न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पिछली गर्मियों में दुकानदार को पानी का कैंपर रखकर अस्थायी व्यवस्था करनी पड़ी थी।

स्थानीय निवासी आकाश, राशन दुकान प्रभारी प्रमोद कुमार, पिंटू, राहुल, राकेश और राजेश ने इस समस्या पर चिंता जताई थी। उनका कहना था कि राशन लेने आने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता था।

संवादाता ने जब सहायक विकास अधिकारी श्री पाठक से इस मुद्दे पर बात की, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रशासन ने हैंडपंप को रिबोर करवाकर चालू करा दिया। अब ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का स्थायी समाधान मिल गया है।

Related posts

Leave a Comment