धारा लक्ष्य समाचार
मसौली बाराबंकी। गांव के छोटे विवादों को गांवो मे ही निस्तारण के लिए सरकार द्वारा शुरु की पुलिस ग्राम चौपाल के क्रम थाना मसौली के ग्राम चूरौलिया एव थाना सफदरगंज के ग्राम सैदनपुर मे पुलिस ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया ।

मसौली थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित ग्राम चौपाल मे चूरौलिया निवासी राजेश कुमार ने हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत की वही रामसूचित ने नाली एव सड़क बनवाने की मांग की वही आंगनवाड़ी कर्मी राम कुमारी ने जर्जर आंगनवाड़ी के जीर्णोद्धार की मांग की। वही थाना सफदरगंज के ग्राम् सैदनपुर मे प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित पुलिस ग्राम चौपाल मे तीन शिकायते ग्राम पंचायत से संबंधित शिकायते आयी जिसके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को हस्तांतरण किया गया है।
ग्राम चौपाल मे ग्रामीणों को हेल्पलाइन नम्बर 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस आपातकालसेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1090 वूमेन पावर लाइन, 101 अग्निशमन सेवा आदि निम्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, जयप्रकाश अवस्थी, बहाओ रावत, सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
