Barabanki Uttar Pradesh: चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बाल संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम

Barabanki Uttar Pradesh: अपर जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश पर अक्षय तृतीया के पूर्व साप्ताहिक बाल विवाह रोकथाम जागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.04.2025 को महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग , पुलिस विभाग व गैर सरकारी संगठन की संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज फतेहपुर व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फतेहपुर बाराबंकी में लगभग 300 बालिकाओं को जागरूक किया गया जिसमे बालिकाओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गयी।

“पहले पढाई फिर विदाई” व “स्टाप चाइल्ड मैरिज ” पर जोर देते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक मनोज कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि बाल विवाह होने की दशा में 1098 अथवा 112 पर सुचना दें आप का नाम, नम्बर गोपनीय रखा जाएगा साथ ही बालिकाओं को विभाग द्वारा संचालित माननीय मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, किशोर न्याय बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी श्री मनोज कुमार वर्मा द्वारा बताया गया।

कि यह कार्यक्रम जनपद के सभी ब्लॉकों में निरंतर किया जाएगा कार्यक्रम में जिला समन्वयक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पुनीत मणि त्रिपाठी थाना a h t से उपनिरीक्षक सैयद हसीन हैदर,h c सुरेंद्र कुमार गुप्ता चाइल्ड हेल्पलाइन से कंचन सोनकर, d c p u से प्रियंका और संवाद से जिला समन्वयक विनोद कुमार आदि शामिल रहे l

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts