Basti: पशुपालको समेत अन्यजीव के लिए वरदान साबित हो रही सरकार की1962 वेटनरी सेवा

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्राबस्ती–जनपद में बीते सत्र से सरकार द्वारा संचालित 1962 पशु एंबुलेंस सेवा ने पशुपालकों को काफी राहत प्रदान की है! बीते बुधवार विकासखंड रूधौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत छपिया निवासी धर्मेंद्र कुमार ने 1962 पर कॉल करके एक नीलगाय को घायल होने की सूचना दी!

सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक डा अमर कुमार एमटीएस मनोज चौधरी पायलट विजय तिवारी द्वारा घायल नीलगाय का सफल प्लास्टर व इलाज किया गया!

डॉ अमर कुमार ने बताया की 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट का लाभ पशुपालकों के लिए ही नहीं बल्कि वन्य जीवों के लिए भी बेहतर साबित हो रहा है! उन्होंने कहा कि पशुपालकों व किसी वन्य प्राणी के इलाज के लिए मोबाइल पर 1962 डायल कर मोबाइल वेटरनरी यूनिट का लाभ लिया जा सकता है!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts