Sitapur: नैमिषारण्य तीर्थस्थल के पर्यटक सुविधाओं के लिए 7189.56 लाख रूपये की 05 परियोजनाएं स्वीकृत

नैमिषारण्य तीर्थस्थल पर बुनियादी सुविधाएं सुलभ होने पर बढ़ेगी पर्यटको की संख्या-जयवीर सिंह

श्यामा कुमार मौर्य धारालक्ष्य समाचार सीतापुर/ मिश्रिख : पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनपद सीतापुर के लिए 7189.56 लाख रूपये की 05 परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य जनपद के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों नैमिषारण्य, वैदिक वेलनेस तथा नीमसार तीर्थ धाम परिषद के सभागार आदि का पर्यटन विकास करके अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को आकर्षित करना है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन तथा प्रदेश सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो सके।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद सीतापुर के ब्लाक-पहला में ईसरवारा मंदिर के पर्यटन विकास के लिए   99.68, नैमिषारण्य में लखनऊ रिंग रोड एवं सीतापुर लिंक रोड पर पार्किंग तथा पर्यटन सुविधा केन्द्र के निर्माण के लिए 4763.08 लाख रूपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है।

जयवीर सिंह ने बताया कि सीतापुर के नैमिषारण्य में राजघाट एवं दशाश्वमेघ घाट के बीच खाली भूमि पर घाट के निर्माण हेतु 493.39 लाख रूपये व पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 स्कीम के अंतर्गत वैदिक वेलनेस एक्सपीरियंस नैमिषारण्य हेतु 1780.44 लाख रूपये तथा नैमिषारण्य में स्थित सत्संग भवन में नीमसार तीर्थ धाम परिषद के सभागार में आंतरिक कार्य हेतु 52.87 लाख रूपये की परियोजना स्वीकृत की गई है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि सीतापुर में नैमिषारण्य तीर्थ स्थल पौराणिक काल से मौजूद है। विभिन्न पर्वों पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक पूजा अर्चना के लिए पधारते है। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए अवस्थापना सुविधा का विकास किया जाना सरकार की प्राथमिकता में है। इसको दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। इनके पूरा होने पर श्रद्धालुओं को धार्मिक कार्यों के लिए सुविधा मिलेगी। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts