नेशनल हाईवे की आड़ में स्थानीय पुलिस की मिली भगत से अवैध खनन होने की चर्चा जोरों पर
धारा लक्ष्य समाचार रामकुमार गौतम
बिहारीगढ़। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है, हाईवे अथॉरिटी की कार्यदाई संस्था ने कुछ स्थानीय लोगों को सड़क का लेवल करने के लिए मिट्टी का कार्य सौंप रखा है। मिट्टी ठेकेदार आवासीय रिहायसी प्लांट बिहारीगढ़ कस्बे के आस-पास ढूंढ ढूंढकर नेशनल हाईवे की मिट्टी रात के समय उसमें डाल कर अवैध कमाई कर रहे हैं, इस काम के लिए बाकायदा पुलिस की मदद मिट्टी ठेकेदार को मिल रही है। बिहारीगढ़ थाना गेट के सामने आम के बाग के समीप तीन दिनों से लगातार रात्रि में मिट्टी का भराव डंपरों के जरिए किया गया।

उससे पहले पैट्रोल पम्प के समीप गैस ऐजेंसी वाली गली में तीन जगह आवासीय प्लाटो में मिट्टी भराव किया गया, जबकि रात भर कस्बे में पुलिस की गस्त रहती है। जानकारी करने पर बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है अगर थाने के सामने मिट्टी भराव की जानकारी थानाध्यक्ष को नहीं है।
तो क्षेत्र में क्या कुछ हो रहा होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। जबकि जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल के सख्त निर्देश है कि जनपद में कहीं भी अवैध खनन हो तो तुरंत प्रभावी कार्यवाही की जाए, लेकिन बिहारीगढ़ क्षेत्र में यह आदेश शायद कोई मायने नहीं रखते।
