धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा बस्ती–पुलिस महानिदेशक आवास निगम पी0सी0 मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन की मौजूदगी में पुलिस आवास निगम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती व थाना कोतवाली में तैयार करवाए जा रहे G-05 व G-08 भवनों में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया! पी0सी0 मीणा द्वारा निकट भविष्य में जे0टी0सी0 आर0टी0सी0 के रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु उनके निवास करने के लिए उक्त बैरकों के गुणवत्ता पर ध्यान देते।

हुए चारो तरफ के सर्विस लेन के मरम्मत कार्य को पूरा करने, शौचालय, बाथरुम, बिजली व्यवस्था, ट्रांसफार्मर, लिफ्ट आदि को सुरक्षित तरीके से कवर रखते हुए काम में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया! इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक बस्ती व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें!
