धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा
बस्ती–परशुराम पुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी व्यक्ति की नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित बालिका को परसरामपुर पुलिस द्वारा सी० डब्लू० सी० के समक्ष प्रस्तुत न करने के मामले मे,सीडब्लूसी के चेयर परशन प्रेरक मिश्रा द्वारा थानाध्यक्ष परसरामपुर को तलब कर स्पष्टीकरण माँगा गया है! थानाध्यक्ष को न्याय पीठ के सम्मुख उपस्थिति होने के लिए 28 अप्रैल का समय दिया गया है!
जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग बच्ची के साथ गाँव के ही दो युवको द्वारा बालिका के घर के सामने से ही अग़वा कर गाँव के बाहर स्थित तालाब के पास ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था! बालिका किसी प्रकार से अपने आपको छुड़ा कर वदहवास हालत मे घर पहुंची थी,

और अपनी आपबीती घर वालों को बताई बच्ची के परिजन द्वारा मामले की जानकारी 112 और मुकामी थाने को दी गई थी, घटना की जानकारी होने के वाद पुलिस के आला अधिकारीयों ने भी घटना स्थल का मुवायना कर प्रकरण की जानकारी ली थी! क्योंकि पीड़ित बालिका नाबालिग है, इसलिए सी० डब्लू० सी० को तत्काल घटना की जानकारी देने के साथ ही बालिका को सी० डब्लू० सी० के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए था, लेकिन ऐसा करने मे स्थानीय पुलिस फेल रही! इस लिए इस पूरी घटना को संदेह के दायरे में देखा जा रहा है!
न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने मीडिया में चल रही खबरों के माध्यम से मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष परशुराम पुर से इस मामले मे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ ही बालिका को न्याय पीठ के समक्ष अविलम्ब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है!
