बाल बाल बचे मंडल महामंत्री
धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह निघासन (खीरी)।यूकेलिप्टस के पेड़ काटने के विवाद में सिंगाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निबौरिया में वहां के एक प्रभावशाली पूर्व प्रधान ने लाइसेंसी हथियार से भाजपा मंडल महामंत्री पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।भाजपा नेता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू कर दी हैं। बताया जाता हैं,कि पुलिस ने आरोपी को मौके पर छोड़ दिया।
मौत के जबड़े से बाल बाल बचे ग्राम निबौरिया निवासी

भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद वर्मा ने बताया कि कि गांव की उत्तर दिशा में उनके पास 16 बीघा खेत हैं।जिसमें लगभग 50 यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हैं। भाजपा नेता ने उक्त पेड़ों का सौदा 40 हजार रुपए में एक ठेकेदार से कर दिया।शुक्रवार को ठेकेदार जब पेड़ कटाने मौके पर पहुंचा तो पूर्व प्रधान ने उसे विवादास्पद मामला बताकर खेत से भगा दिया,
ठेकेदार ने उक्त आशय की सूचना भाजपा नेता और पेड़ विक्रेता अरविंद वर्मा को दी,अरविंद वर्मा अपने एक साथी कमलेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर पेड़ कटवाने लगे,जैसे ही पेड़ कटने की सूचना पूर्व प्रधान को मिली वह अपने दो बेटों के साथ लाइसेंसी हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद वर्मा को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।बताया जाता हैं,कि भाजपा नेता अरविंद वर्मा और उनके साथी कमलेश कुमार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन कथित आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा।सिंगाही थाना प्रभारी अजीत कुमार के अनुसार मामले की तहरीर मिली हैं,आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका हैं जिस पर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
