लखीमपुर: यूपीएससी परीक्षा में शामिल होकर हुए सफल,जनपद आगमन पर किया गया स्वागत

धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह

लखीमपुर (खीरी)।नगर लखीमपुर के मोहल्ला कीरत नगर सिकटिया कालोनी निवासी मेधावी यथार्थ दीक्षित पुत्र विनीत दीक्षित का यूपीएससी मे चयन होने और सिविल सेवा परीक्षा में 411वां स्थान हासिल करने के उपरांत जनपद में प्रथम बार नगर आगमन पर सर्वप्रथम गुलरी पुरवा स्थित श्री बालाजी महाराज मंदिर फिर मां संकटा देवी मंदिर में नगर के विभिन्न समाज सेवियों एवं यथार्थ के सहपाठी मित्रों ने यथार्थ एवं उनके परिवार का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।

नगर पहुंचने पर यथार्थ दीक्षित ने सर्वप्रथम परिवार सहित माता रानी संकटा देवी के पूजन दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।तदोपरांत सुधीर अग्रवाल विमल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राम मोहन गुप्त, प्रमोद अग्रवाल आदि ने यथार्थ दीक्षित, उनकी मां संतोष दीक्षित, पिता विनीत दीक्षित एवं पत्नी डॉ वर्तिका दीक्षित का पुष्पहार, बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।

इस अवसर पर साहित्यकार राम मोहन गुप्त ‘अमर’ ने यथार्थ जीवन की चाह शीर्षक युक्त काव्य मय सम्मान पत्र एवं अपने काव्य संग्रह स्वप्न हुए साकार की प्रति प्रदान कर यथार्थ दीक्षित एवं परिजनों का अभिनंदन किया।इस अवसर पर सुधीर अग्रवाल, राम मोहन गुप्त, राजू अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विमल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विजय सहित यथार्थ के सहपाठी रहे आयुष, प्रतीक, सनी, काजल, कोमल, पूजा, रचित आदि सहित दीक्षित परिवार के विभिन्न सदस्य और भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।यथार्थ दीक्षित की उपरोक्त उपलब्धि ने निःसंदेह उनका, उनके परिवार, नगर लखीमपुर सहित जनपद खीरी का नाम रोशन किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts