कब्जे से 04 राशि मवेशी, 03 अवैध तमंचा, नकदी व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद
बाराबंकी। जनपद में मवेशी चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने व चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चालकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा को 04 अभियुक्तों सद्दाम पुत्र अनीश निवासी वजीरगंज नेवतीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, सालिम पुत्र हैदर निवासी जमलापुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, मो0 वैश पुत्र मुशीर निवासी गुजर का पुरवा मजरे मीसा थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या, विजय कुमार रावत पुत्र रामलवट निवासी साखूपारा थाना पूरा कलन्दर जनपद अयोध्या को ग्राम गुलहरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद पिकप, 03 अदद अवैध तमंचा, 03 अदद जिंदा कारतूस, 10010/- रुपये नकद, 01 राशि भैंस, 01 राशि भैंसा, 01 राशि पड़िया, 01 राशि पड़वा बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 141/2025 धारा 3/25 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का 07 सदस्यी गिरोह है, जिसमें 04 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया है तथा शेष 03 अभियुक्त मो0 आसिफ पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी बहेलिया टोला थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, वसीम पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम जमलापुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, सफाक पुत्र इसरार निवासी कसाब बाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या वांछित हैं। वांछित अभियुक्त मो0 आसिफ द्वारा मवेशी चोरी करने हेतु अपना पिकप उपलब्ध कराया जाता है ।

एवं वांछित अभियुक्त वसीम द्वारा दिन के समय गांव/कस्बों में घूम-घूम कर रेकी की जाती है तथा रोड के किनारे बंधे जानवरों को चिन्हित कर लिया जाता है। चोरी के लिए अयोध्या से निकलते समय गाड़ी को वसीम ही चलाता था, क्योंकि रेकी के दौरान वह सभी रास्तों से भिज्ञ हो जाता था अन्य अभियुक्त पिकप में पीछे रहते थे और बड़ी तत्परता के साथ पिकप में मवेशी को चढ़ा कर पिकप लेकर भाग जाते थे।
इस दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा पिकप का पीछा किया जाता था तो अभियुक्तगण द्वारा पूर्व से ही पिकप में रखे ईंट-पत्थर फेंक कर उसे घायल कर दिया जाता था और अगर कोई चार पहिया वाहन से पीछा करता था तो उसके शीशे पर पिकप में पूर्व से रखे गोबर को फेंक देते थे। अभियुक्तगण द्वारा मवेशी चोरी करने के बाद अधिकतर टोल प्लाजा से न जाकर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाता था। पूछताछ से यह भी प्रकाश में आया कि इस गैंग में अभियुक्त विजय पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी रोके जाने पर आगे आकर अपना नाम व आधार कार्ड दिखाता था,
जिससे पशु चोरी किये जाने का शक न हो। मवेशी चोरी के बाद वांछित अभियुक्त सफाक अपने बाड़ा में ले जाकर काट कर बेच देता है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक- 23/24.04.2025 की रात्रि में थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अतरौली, टेरा गुलरिहा व तोगोपुर में तथा विगत माह थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम प्रतापगंज में पशु चोरी की घटना कारित की गई थी, जिस सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर 03 अभियोग व थाना सफदरगंज पर 01 अभियोग का पंजीकृत है।
