Barabanki: पीआरवी द्वारा भटक कर आयी बुजुर्ग को किया गया परिवार के सुपुर्द

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी। यू.पी.112 के माध्यम से पीआरवी 5498 को सूचना प्राप्त हुई कि एक बुजुर्ग महिला थाना असन्द्रा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लकडिया में रास्ता भटक कर आ गयी है। उक्त सूचना पर पीआरवी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बुजुर्ग महिला से सहानुभूति पूर्वक वार्ता की गयी तथा नाम पता पूछने का काफी प्रयास किया गया

परन्तु उक्त महिला स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं दे सकी। पीआरवी टीम द्वारा आस-पास के व्यक्तियों व सी-प्लान एप के माध्यम से की गयी जानकारी से ज्ञात हुआ कि उक्त महिला थाना सुबेहा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरुदत्त का पुरवा की रहने वाली है। पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक अथक प्रयास करते हुए परिजनों से सम्पर्क स्थापित कर बुजुर्ग महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। गया।

पीआरवी 5498 पर नियुक्त कमाण्डर हे0का0 बृजेश सिंह, सब कमाण्डर रवीन्द्र यादव पायलट हो0चा0का0 मो0 सलमान का आमजनमानस व परिजनों द्वारा आभार प्रकट कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

Related posts

Leave a Comment