Barabanki: कोर्ट में कुल 101 दिव्यांग जनों की समस्याओं को किया गया पंजीकृत

नगर पालिका हाल में मोबाइल कोर्ट का आयोजन

धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी । दिव्यांग जनों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रोफ़ेसर हिमांशु शेखर झा एवं उपायुक्त दिव्यांगजन शैलेंद्र सोनकर की उपस्थिति में नगर पालिका हाल में मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया। इस मोबाइल कोर्ट में कुल 101 दिव्यांग जनों की समस्याओं को पंजीकृत किया गया।

जिसमें मुख्यतः पेंशन सहायक उपकरण, राशन कार्ड, राजस्व प्रशासन, आवास, शौचालय, विद्युत, बैंक से संबंधित समस्याएं प्रमुख रही। उक्त प्रकार की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु राज्य आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नवाबगंज सीओ सिटी श्री सुमित त्रिपाठी, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अंकिता शुक्ला, ए आर एम रोडवेज, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक मैनेजर इत्यादि उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts