धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। मच्छर रुके हुए पानी में ही अंडे देते हैं, इसलिए घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। इकट्ठे हुए पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ मोबिल आयल डाल दें, और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।” उक्त उद्गार विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सुजाता ठाकुर द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए गए।
विद्यालय में आयोजित ‘मलेरिया : कारण एवं निवारण’ विषय पर निबंध, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्रों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशु,द्वितीय विनीत कुमार एवं तृतीय स्थान अनमोल रतन ने प्राप्त किया ।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष, द्वितीय दीपांशु तथा तृतीय स्थान अनुराग ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित कश्यप,द्वितीय लकी तथा तृतीय स्थान असद इकबाल ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा मलेरिया किन मच्छरों से फैलता है? मलेरिया कितने प्रकार का होता है?किस प्रकार के मलेरिया का बुखार आने पर मरीज की जान भी जा सकती है ? आदि महत्वपूर्ण एवं रोचक प्रश्न छात्रों से पूछे गए। छात्रों ने बड़ी बेबाकी के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए ।
सही उत्तर देने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम द्वारा मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित करने के लिए जिला मलेरिया अधिकारी व मलेरिया विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों को ऐसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में प्रतियोगिता के नोडल शिक्षक त्रिलोकी नाथ यादव, संदीप कुमार सिंह, नीलम देवी सहित प्रवक्ता राम सुरेश यादव, कृष्णदेव, डॉक्टर रेनू शुक्ला, उदयवीर सिंह, राजलक्ष्मी सिंह, निरंजन सिंह, शैलजा, आशा आदि शिक्षक, शिक्षिकाये उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।
