धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ तुलसीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भंगहाकला के मजरा गुलरिहा गांव में शुक्रवार की रात गृहकलह से तंग आकर बेकारू 35 ने आत्महत्या कर ली।मृतक की मां प्राना देवी ने बताया कि बीते रात बेटे व बहु ने आपस में मारपीट कर लिया। तथा मारपीट से पत्नी कृष्णा देवी भी गंभीर घायल हो गई थी।इसके बाद देर रात वह गुस्से में दूसरे कमरे में जाकर लेट गया तथा बहु व बच्चे अलग कमरे में सोने चले गये मै बाहर बरामदे में लेट गई। सुबह जब देर तक बेकारु ने दरवाजा नहीं खोला तो ग्रामीणों की मदद से दरवाजा धकेल कर किसी तरह से खुलवाया गया। अंदर कमरे में साड़ी के फंदे से बेकारू ने आत्महत्या कर लिया।

इस संबंध में नंदमहरा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया।
