Shamli: जनपद के विकास क्षेत्र ऊप के 3 विद्यालयों का औचक निरीक्षण 

 मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली

शामली। शनिवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए प्रेरणा निरीक्षण ऐप के माध्यम से जनपद के विकास क्षेत्र ऊप के 3 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।

शनिवार को सीडीओ ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय मंगलोरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में एक सहायक अध्यापिका एवं दो शिक्षामित्र कार्यरत मिले। जिनके के सापेक्ष मात्र ईसअ अन्नू मुंडीर उपस्थित मिली। शिक्षामित्र रेखा चौधरी बगैर किसी आवकाश सवीकृत के अनुपस्थित मिली जबकि शिक्षामित्र हरेन्द्र सिंह अध्यापक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर विद्यालय से अनुपस्थित मिलें। दोनों शिक्षामित्रों का मानदेय काटे जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही बीएसए को शिक्षामित्रों के विद्यालय में हस्ताक्षर कर विद्यालय से गायब होने के संबंध में नियमित अनुश्रवण कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। विद्यालय में मात्र 16 छात्र-छात्राएं नांमाकित मिले जिसके सापेक्ष 13 छात्र-छात्रांए उपस्थिति मिलें। यही नही कोई भी छात्र-छात्रा विद्यालय की ड्रेस पहने नहीं मिला।

विद्यालय की ई.प्रधानाध्यापक को ड्रेस के लिए निर्देशित किया गया। सीडीओ द्वारा कक्षों में जाकर बच्चों से संवाद किया गया तथा बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर देखा गया। विद्यालय में पढाई का स्तर संतोषजनक नहीं मिला। मौके पर ही कुछ गांववासियों द्वारा गांव में कोई भी आंगनबाडी केन्द्र न होने तथा पुष्टाहार न मिलने के संबंध में शिकायत की गई। इसके बाद सीडीओ ने कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊदपुर निरीक्षण के समय विद्यालय में कुल 5 सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र एवं एक अनुचर कार्यरत मिले।

जिनके सापेक्ष सहायक अध्यापिका अमरीता सैनी बाल्यकाल अवकाश पर एवं सहायक अध्यापिका अन्जू सैनी मेडिकल अवकाश पर, तथा अन्य सभी उपस्थित मिलें। विद्यालय में नांमाकित कुल 165 छात्र-छात्राएं के सापेक्ष 85 उपस्थित मिले। सीडीओ ने बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर देखा गया तो पढ़ाई का स्तर संतोषजनक नहीं मिला। इस हेतु संबंधित अध्यापकों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये गये। वही सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय पटनी परतापुर निरीक्षण के समय विद्यालय में 3 सहायक अध्यापक एवं एक शिक्षामित्र कार्यरत मिले। विद्यालय में कुल 60 छात्र-छात्राएं नांमाकित मिले जिसके सापेक्ष 40 छात्र-छात्रांए उपस्थित मिलें। उक्त स्कूल में भी जब सीडीओ ने बच्चों से पुस्तक पढवाकर देखी तो पढाई का स्तर संतोषजनक मिला। निरीक्षण के समय जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts